Jio Tune Activate | Deactivate | Remove Kaise Kare?
Jio Tune Set Kaise Kare : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog Articles Hindi में दोस्तों आज हम आपको Jio Caller Tune Set Activate के बारे में जानकारी देंगे यदि आपके पास भी जिओ नंबर / Jio Number है और आप अपने जिओ नंबर पर जिओ ट्यून सेट / Jio Tune Set / Jio Tune Activate करना चाहते हैं
तो आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप अपने नंबर पर जिओ ट्यून सेट / Jio Caller Tune Set कर सकते हैं और आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आपको अपने Jio Number से जिओ ट्यून को हटाना है या Deactivate करना है चलिए आपको बताते हैं कि जिओ नंबर पर जिओ ट्यून कैसे लगाते हैं या कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं
Jio Caller Tune क्या है?
जिओ ट्यून / Jio Tune लगाने से पहले आपको एक बात जाननी चाहिए कि आखिर जिओ ट्यून क्या है? / Jio Tune Kya Hai?दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे Jio Tune एक प्रकार का गाना या कोई Tune हो सकता है जिसे आप अपने Jio Number पर लगा सकते हैं Jio Tune लगाने पर जो भी व्यक्ति आपको कॉल / Call करेगा उसे वह गाना या ट्यून सुनाई देगा
जिसे हम कॉलर ट्यून / Caller Tune के नाम से भी जानते हैं यदि आप भी जिओ ट्यून लगाना चाहते हैं और चाहते हैं कि अपने Contact को Normal Ring की जगह गाना सुनाई दे तो उसके लिए आपको जिओ कॉलर ट्यून लगानी होती है जिओ कॉलर ट्यून / Jio Caller Tune लगाने पर आपके नंबर पर जो भी व्यक्ति कॉल करेगा उसको Songs, Caller Tune सुनाई देगी जिसे हम कॉलर ट्यून के नाम से जानते हैं
Jio Tune Set (Activate) कैसे करें?
दोस्तों चलिए जानते हैं कि जिओ ट्यून कैसे लगाई जाती है? यदि आपके पास भी जिओ नंबर / Jio Number है आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा
जिओ ट्यून / Jio Tune लगाने के तो अनेक तरीके हैं आज हम आपको जिओ ट्यून / Jio Tune लगाने के तीनों तरीके के बारे में जानकारी देंगे यदि आपके मन में कोई सवाल है और आप नहीं जानते कि जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाई जाती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिओ ट्यून लगाने के लिए आपको क्या करना होगा चलिए जानते हैं कि जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं और वह 3 तरीके कौन से हैं जिनकी मदद से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगाई जा सकती है
Jio Number पर Jio Caller Tune लगाने के तरीके
- Jio Savan App Se Jio Tune Set (Activate) करें?
- My Jio App Se Jio Tune Set (Activate) करें?
- Massage Text (SMS) Se Jio Tune Set (Activate) करें?
1. Jio Savan App Se Jio Tune Set (Activate) करें?
दोस्तों यदि आप जिओ नंबर / Jio Number पर कॉलर ट्यून / Caller Tune लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहला तारीख का जिओ सावन ऐप / Jio Savan App की मदद से आप Jio Number पर Caller Tune लगा सकते हैं Jio Savan App पर Jio Tune लगाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होता है चलिए आपको बताते हैं कि Jio Savan App से Jio Tune कैसे लगाते हैं

Step 1. दोस्तों यदि आप Jio Number पर Jio Tune लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाना होगा जहां से आपको Jio Savan App Download करना होगा
Step 2. Jio Savan App Download करने के बाद आपको Jio Savan App को Open कर लेना है यहां पर आपको Jio Tune का Option दिखाई देगा
Step 3. Jio Tunes पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Tab Open हो जाएगा जहां पर आपको अपने अनुसार जिओ ट्यून लगाने के लिए Songs का चयन करना है Song का चयन करने के बाद आपको Set Jio Tune पर Click कर देना है
2. My Jio App Se Jio Tune Set (Activate) करें?
चलिए दोस्तों Jio Number पर Jio Tune लगाने के लिए दूसरे तरीके के बारे में आपको बताते हैं यदि आप Jio Tune लगाना चाहते हैं तो दूसरा तरीका माय जिओ ऐप / My Jio App है My Jio App की मदद से आप अपने Jio Number पर Caller Tune लगा सकते हैं चलिए आपको बताते हैं My Jio App के द्वारा Jio Caller Tune कैसे लगाएं? और यदि आप अपने जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो माय जिओ ऐप की मदद से कैसे लगाएं चलिए Step By Step जानते हैं

Step 1. My Jio App से Jio Tune लगाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store में जाना होगा और यहां से आपको माय जिओ ऐप को डाउनलोड करना होगा
Step 2. My Jio App Download करने के बाद आपको My Jio App को Open कर लेना है तथा यहां पर आपको Scroll Down करके Jio Tunes का Option दिखाई देगा इस पर आपको Click करना है
Step 3. Jio Tunes पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Tab Open हो जाएगा जहां पर आपको बहुत Songs दिखाई देंगे अपने अनुसार किसी एक Songs आपको Select कर लेना है तथा Songs Select करने के बाद Set As Jio Tune पर क्लिक कर देना है
इस प्रकार आप My Jio Tune App की मदद से Jio Tune लगा सकते हैं
3. Massage Text (SMS) Se Jio Tune Set (Activate) करें?
दोस्तों यदि आप Jio Savan App और My Jio App की मदद से Jio Tune नहीं लगाना चाहते हैं तो आपको मैसेज के द्वारा जिओ ट्यून लगाने का Option प्रदान किया जाए यहां पर आपको Capital Letter में JT Type करके 56789 पर Send करना होता है
इस प्रकार आप मैसेज के माध्यम से जियो ट्यून लगा सकते हैं और आसानी से अपनी विजिटर्स या कॉन्टैक्ट्स को कॉलर ट्यून सुना सकते हैं
Jio Tune Deactivate कैसे करें?
वैसे तो जिओ ट्यून डीएक्टिवेट / Jio Tune Deactivate करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम आपको एक साधारण तरीके के बारे में बता रहे हैं क्योंकि यदि आप अपने जिओ नंबर पर जिओ कॉलर ट्यून का इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं कि आपके नंबर से जिओ ट्यून / Jio Tune हटाई जाए तो उसके लिए आपको क्या करना होगा हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप Jio Number से Jio Tune को Deactivate, Remove कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपने जिओ नंबर से जिओ कॉलर ट्यून को रिमूव करेंगे
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Moblie Massage Tab को Open कर लेना है
Step 2. अब आपको अपने Massage में STOP Type करना है तथा 56789 पर Send कर देना है
इस प्रकार आपके Jio Number से Jio Tune Deactivate, Remove कर दी जाती है तथा आप आसानी से मैसेजिंग के द्वारा Jio Tune को Remove कर सकते हैं
Read More…
Instagram Se Paise Kaise Kamaye – 2022 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Paisa hi Paisa Hoga | 5 Best Earning App 2022
निष्कर्ष- दोस्तों हमने आपको Jio Tune के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी क्योंकि आज की इस जानकारी में हमने आपको Jio Tune Set, Jio Tune Activate करने तथा Jio Tune Deactivate, Jio Tune Remove करने के बारे में जानकारी दी है और आपको यह भी बताया है कि आप किन-किन तरीकों से जिओ ट्यून को एक्टिवेट कर सकते हैं तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में