Create Google Virtual ID Card | Google People Card
हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे कि Google People Card क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त निर्मल राठौड़ और स्वागत है आपका हमारे Blog Articles Hindi Com में दोस्तों हर बार की तरह मैं आपके लिए इस बार एक नई जानकारी लेकर आया हूं इस नई जानकारी में आज हम आपको बताएंगे Google People Card के बारे में
दोस्तों अक्सर आपके मन में एक सवाल जरूर होता होगा जब भी आप किसी भी व्यक्ति के नाम को Google Search करते हैं यदि उसके द्वारा Google People Card बनाया गया है तो उसकी Profile Google Show होने लगती है ऐसे में आप सोचते होंगे कि आखिर यह कैसे किया जाता है
आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और आपको इस गूगल प्रोफाइल / Google Profile Card के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे यदि आपके मन में भी चल रहा है कि Google पर Profile Card / Google People Card बनाना है लेकिन यह नहीं जानते कि गूगल कार्ड / Google Card कैसे बनाया जाता है आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें ताकि आप यह जान पाए गूगल कार्ड कैसे बनाया जाता है और कैसे आप अपनी प्रोफाइल को गूगल में दिखा सकते हैं चलिए इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से समझते हैं
Google People Card या Google Virtual Card क्या है?
दोस्तों आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए एक बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट आर्टिकल के रूप में होने वाला है क्योंकि दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से Google People Card के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आजकल सभी व्यक्तियों को फेमस होने का क्रेज है और हर व्यक्ति चाहता है कि वह कुछ अलग दिखाई दे और उसकी समाज में कुछ अलग पहचान बन सके. हर व्यक्ति का सोशल मीडिया पर पहचान बनाने का एक अलग ही तरीका होता है
ऐसे में बहुत से लोग गूगल पीपल कार्ड बनाने के बारे में सोचते हैं लेकिन वह नहीं जानते कि Google People Card क्यों मनाया जाता है और इसे बनाने से क्या फायदा मिलता है आज हम आपको इसी विषय के बारे में जानकारी देने वाले हैं और आपको Google Virtual Id से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल के मदद से साझा करने वाले हैं
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Google People Card एक प्रकार की Virtual ID होती है जैसे आपका आधार कार्ड / Aadhar Card होता है लेकिन यह आपको आपके पास रहने को मिलता है लेकिन Google People Card आपको केवल गूगल पर ही दिखाई देता है और यहां पर आपकी सभी Social Media Profiles में गूगल पर ही दिखाई देते हैं यह 1 तरीके से आपकी वर्चुअल आईडी / Google Virtual ID की तरह काम करता है
Google Card बनाने का मकसद उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर रहता है जो लोग बिजनेस से जुड़े होते हैं या कोई हाईप्रोफाइल होते हैं वह लोग Google People Card बनाने में ज्यादा रुचि रखते हैं अक्सर देखा गया है कि आज के समय में हर व्यक्ति गूगल कार्ड बनाना चाहता है और अपने आपको प्रोफाइल में दिखाना चाहता है लेकिन प्रकार की वर्चुअल आईडी है जो आपको या आपकी विजिटर्स को आपकी पहचान बताने के लिए उपयोग में लाई जा सकती है
Google People Card / Virtual ID बनाने के लिए जरूरी Documents क्या है?
दोस्तों चलिए जान लेते हैं कि Google People Card बनाने के लिए आपको किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिए आपको यह जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़नी है यदि आप गूगल वर्चुअल आईडी / Google Virtual Id बनाना चाहते हैं तो आपको इन सभी दस्तावेजों को ध्यान में रखकर Google Profile बनाना होगा चलिए जानते हैं कि कौन से दस्तावेज Google People Card बनाने के लिए उपयोगी है
महत्वपूर्ण जानकारी :- Google People Card, Computer, Laptop की मदद से नहीं बनाया जा सकता इसके लिए आपको एक Mobile / Phone की आवश्यकता होती है और यह Google Virtual ID Mobile Phone की मदद से बनाया जाता है इसलिए आप उसको कंप्यूटर लैपटॉप पर बनाने का प्रयास ना करें!
#Documents Required Google People Card / Virtual Card
- Google People Card बनाने के लिए आपको एक Gmail ID की आवश्यकता होगी अथवा यदि आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो Create कर ले.
- गूगल वर्चुअल आईडी बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- आपके पास एक प्रोफाइल फोटो होना चाहिए जिसका साइज 250×250 होना चाहिए
- आपके पास Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे Social Media Account होने चाहिए जिनकी मदद से आप Google People Card में लिंक कर सकते हैं
- यदि आपके पास आपका कोई Website है तो आप उसको Google Virtual Card या गूगल प्रोफाइल कार्ड की मदद से लिंक कर सकते हैं
Google People Card / Google Virtual ID कैसे बनाएं Step By Step
चलिए दोस्तों अब जानते हैं गूगल वर्चुअल कार्ड बनाने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप क्या करना होगा हम आपको इस आर्टिकल के मदद से गूगल वर्चुअल आईडी बनाने के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको समझ में आ रही होगी चलिए जानते हैं गूगल वर्चुअल कार्ड कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने के लिए क्या करना होता है हम आपको स्टेप बाय स्टेप गूगल वर्चुअल कार्ड बनाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं तो चलिए जानते हैं गूगल वर्चुअल कार्ड कैसे बनाया जाता है स्टेप बाय स्टेप
Step 1. गूगल वर्चुअल कार्ड / Google People ID बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन कर लेना है
Step 2. Chrome Browser Open करने के बाद आपको Google Search Bar में Add me Google या Add Me to Google Search Type करके Search कर लेना है
Step 3. अब आपके सामने Google People Card Edit Profile का एक ऊपर Button दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है और आप Edit Section में चले जाएंगे
Step 4. अब यहां आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और अपने सभी सोशल प्रोफाइल को ऐड कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
इस प्रकार आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल या गूगल वर्चुअल आईडी तैयार हो जाती है अब आपको 5 से 7 दिन इंतजार करना है जिससे आपकी प्रोफाइल रिज्यू मे जाएगी और फिर आपको 5 से 7 दिन के भीतर गूगल पर शो होने लगेगी तो इस प्रकार आप गूगल वर्चुअल आईडी तैयार कर सकते हैं
Read More…
निष्कर्ष- दोस्तों हमने आपको Google People Card के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी हुई है जानकारी आपको बेहतर लगी होगी यदि आप हमसे कोई ऐसी जानकारी चाहते हैं जो आप ढूंढ रहे हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपकी समस्या का पूरा समाधान करेंगे तो मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम