ATM se Paise Kaise Nikale | ATM से पैसा कैसे निकाले

ATM se Paise Kaise Nikale | ATM से पैसा कैसे निकाले
ATM se Paise Kaise Nikale | ATM से पैसा कैसे निकाले

ATM Se Paise Kaise Nikale Full Information In hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Articles Hindi में दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम आपके लिए बेहतरीन जानकारी लेकर आते हैं तो आज की जानकारी बहुत ही ज्यादा Useful जानकारी होने वाली है क्योंकि आज हम आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले / ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में बताने वाले हैं

दोस्तों यदि आपने पहली बार एटीएम / ATM Card बनाया है तो आपके मन में एक सवाल जरूर रहा होगा कि भाई पहली बार एटीएम से पैसे कैसे निकाले / ATM Card Se Paise Kaise Nikale यह सभी का एक बड़ा सवाल होता है जिन लोगों ने पहली बार ATM Card का इस्तेमाल किया होगा उन सभी के मन में यह सवाल जरूर आता है

दोस्तों मैं अपनी बात कहूं तो जब मैंने पहली बार ATM Card का इस्तेमाल किया था या मेरे को भी बैंक के द्वारा ATM Card मेरे पते पर भेजा गया था तब मेरे मन में भी एक सवाल जरूर आया था मुझे मेरे पिताजी ने भेजा कि जा बेटा पैसा निकाल कर लेकर आओ लेकिन दोस्तों मुझे ATM Machine चलाना बिल्कुल भी नहीं आता था क्योंकि मैं नहीं जानता था कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं / ATM Se Paise Kaise Nikale Jate Hai

इसीलिए मेरे मन में एक बहुत बड़ा सवाल था और मैं डरा हुआ भी था ऐसे में मैंने हिम्मत जुटाई और एटीएम मशीन पर पहुंच गया वहां पर एक व्यक्ति मिला जो उसका चौकीदार था उसने मेरी पैसे निकालने में मदद की तब मुझे एहसास हुआ कि यार जब मैं परेशान हुआ तो ऐसे बहुत से लोग परेशान होंगे जिन्हें पहली बार एटीएम मिला होगा

तो मैंने सोचा क्यों ना मैं इस पर एक आर्टिकल लिखूं तो आज मैं आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले / ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में जानकारी देने वाला हूं दोस्तों मेरे साथ हुई घटना के कारण मैं नहीं चाहता कि ऐसी घटना किसी और के साथ भी हो और आपको आज मैं एटीएम से पैसे निकालने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं तो चलिए जानते हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं

एटीएम से पैसे कैसे निकाले | How to Withdraw Money From ATM

दोस्तों जब आपने किसी बैंक / Bank में पहली बार खाता / Account खुला या होता है तो आप प्रसंता के मारे फुले नहीं समाते हैं क्योंकि पहली बार खाता खुला एक अलग ही अनुभव देता है ऐसे ही जब पहली बार आपका एटीएम कार्ड / ATM Card आपके घर तक आता है और आप बहुत खुश हो जाते हैं कि मैं अब पैसा कहीं से भी निकाल सकता हूं ऐसे में आपके मन में खुशी तो होती है लेकिन अगर कोई कहता है या आपको कोई पैसे की जरूरत पड़ती है तब आपको एटीएम नजर आता है कि एटीएम मशीन पर जाकर मैं पैसे निकाल लूंगा

लेकिन दोस्तों इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है यदि आपको एटीएम मशीन चलाना नहीं आता तब आप क्या करेंगे यह सवाल हम सभी New ATM धारकों के मन में होता है ऐसे में यदि हमें नया नया ATM Card मिला है तो हम एटीएम को चलाने के बारे में नहीं जानते हैं तो इसीलिए आज हम आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले / ATM Se Paise Kaise Nikale इस आर्टिकल पर पूरी जानकारी एटीएम मशीन के बारे में देने वाले हैं

तो चलिए आज आपको बताते हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं या आप कहीं से भी एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं तो आज आपको क्या करना है हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे इसलिए आपको इस आर्टिकल में बने रहना है चलिए जान लेते हैं कि आपको स्टेप बाय स्टेप एटीएम से पैसे कैसे निकाले / Step By Step ATM Se Paise Kaise Nikale

ATM Card Se Paise Kaise Nikale Step By Step

एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको  नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करना है:-

Step 1. एटीएम से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा ( दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें किसी भी बैंक का एटीएम आप किसी भी Bank ATM Machine में चला सकते हैं) इसलिए आपके नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन पर चले जाएं

Step 2. एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम कार्ड को चिप की तरफ से मशीन के अंदर डालो

एटीएम मशीन
एटीएम मशीन

Step 3. ATM Card को Machine के अंदर डालने के बाद आपको 5 से 15 सेकेंड का Wait करना है उसके बाद आपको भाषा का चयन करने के लिए बोलेगा आप अपने अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं

भाषा का चयन करने के लिए बोलेगा
भाषा का चयन

Step 4. भाषा का चयन करने के बाद आपको Secret Pin Enter करने के लिए बोलेगा आपको यहां पर अपना 6 या 4 अंकों का Secret Pin करना है

enter pin
enter pin
Enter Secret pIN
Enter Secret pin

Step 5. एटीएम Enter Secret pin करने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Withdraw पर क्लिक करना है

Withdraw पर क्लिक
Withdraw पर क्लिक

Step 6. Withdraw Button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया टैब ओपन हो जाएगा जहां पर आपको निकाली जाने वाली रकम को दर्ज करना है यानी कि आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं उसको एंटर करना है

कितना पैसा निकालना चाहते हैं
कितना पैसा निकालना चाहते हैं

Step 7. निकाले जाने वाली रकम एंटर करने के बाद आपको ओके बटन पर क्लिक कर देना है

ओके बटन पर क्लिक
ओके बटन पर क्लिक

Step 8. Ok Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक नई टैब ओपन हो जाएगी जहां पर आपको पर्ची निकालने के लिए बोलेगा यदि आप Payment Receipt निकालना चाहते हैं तो आपको Yes पर क्लिक कर देना है अगर नहीं चाहते हैं तो आपको No पर क्लिक कर देना है

आप Receipt निकालना चाहते हैं
Payment Receipt निकालना चाहते हैं

Step 9. Payment Receipt पर क्लिक करने के बाद आपको 5 से 10 सेकंड इंतजार करना है आपके पैसे नीचे ट्रे में दिखाई देंगे आपको जल्दी से पैसे निकाल लेने हैं इस प्रकार आप एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकते हैं अब आपको 1 से 2 मिनट बाद एटीएम निकाल लेना है

चेतावनी – ATM Card का इस्तेमाल सही तरीके से करें किसी को भी अपना Pin, CVV Code, ATM Card साझा ना करें और OTP किसी के साथ शेयर ना करें

BOB ATM Card Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप BOB का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

SBI ATM Card Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप SBI का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि State Bank Of India का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर State Bank Of India के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप State Bank Of India एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

PNB ATM Card Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप PNB का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि Punjab National Bank का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर Punjab National Bank के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप Punjab National Bank एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

Axis Bank ATM Card Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप Axis Bank का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि Axis Bank का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर Axis Bank के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप Axis Bank एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

HDFC Bank ATM Card Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप HDFC Bank का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि HDFC Bank का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर HDFC Bank के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप HDFC Bank एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

ICICI Bank ATM Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप ICICI Bank का ATM Card इस्तेमाल करते हैं यानी कि ICICI Bank का एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तब आप एटीएम की मदद से पैसे कैसे निकाल सकते हैं हमने आपको नीचे वीडियो के माध्यम से बताया है आप वीडियो देखकर ICICI Bank के ATM Card से पैसे निकाल सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है कि कैसे आप ICICI Bank एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेंगे तो वीडियो को ध्यान पूर्वक जरुर देखे

FAQ’S

1. Without ATM पैसे कैसे निकाले?

आप बिना एटीएम के पैसा निकालना चाहते हैं तो अब  निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं

  1. Aadhaar Banking
  2. Bank से पैसा निकालें
  3. Online QR Code UPI से पैसे निकाल

2. किसी एटीएम से पैसा कैसे निकालें?

किसी भी एटीएम से पैसा निकालने के लिए आपको एटीएम मशीन में ATM Card डालना होता है कार्ड डालने के बाद आपको ATM Pin Enter करना है 5:00 से 10:00  SECOUND तक इंतजार करने के बाद आपको यहां पर Withdraw वाला ऑप्शन दिखाई देगा Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका पैसा निकल आता है

3. पहली बार एटीएम कैसे इस्तेमाल (Use) करें?

दोस्तों यदि आपको अभी नया नया एटीएम कार्ड मिला है तो आपको पहले से एटीएम पिन क्रिएट / ATM PIN CREATE करना होगा उसके बाद ही आप एटीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे एटीएम का Use करने के लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा एटीएम मशीन पर जाने के बाद आपको सबसे पहले New Pin Create करना है ATM Pin Create करने के बाद आप Money Withdraw कर सकते हैं

4. आप एटीएम कार्ड कैसे डालते हैं?

एटीएम कार्ड मशीन में डालते समय आपको यह ध्यान रखना होता है कि आपको चिप की तरफ से एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर डालना है यदि आप उल्टा एटीएम कार्ड डालते हैं तो आपको एटीएम की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया जाता ऐसे में आपको एटीएम कार्ड चिप की ओर से डालना होता है तथा एटीएम पर आपको कुछ Symbol बना होता है जो आपको एटीएम कार्ड की दिशा निर्देश का पालन करने के लिए बोलता है

Read More…

निष्कर्ष- हमने आपको एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले / ATM Card Se Paise Kaise Nikale के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी बेहद पसंद आई होगी ऐसी की मजेदार जानकारी पाने के लिए आप हमारे आर्टिकल पढ़ते रहे तथा हमारे Blog पर विजिट करते रहे दोस्तों यदि आपने हमारी यूट्यूब चैनल को अभी तक Subscribe नहीं किया है सब्सक्राइब कर ले हमारे युटुब चैनल का नाम है Skill Up Info धन्यवाद

Show 2 Comments

2 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *