Airtel Ka Number Kaise Nikale | Airtel Ka Number Nikalne Ke Tarike
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करते हैं आप सब बढ़िया होंगे दोस्तों आज हम आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकाले / Airtel Ka Number Kaise Nikale के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और आपको यह भी बताएंगे कि एयरटेल का नंबर निकालने के तरीके / Airtel Ka Number Nikalne Ke Tarike कौन-कौन से हैं और Airtel Thanks App के बारे में भी आपको जानकारी देंगे तो बने रहिए इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं Airtel Ka Number Kaise Nikale / एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?
दोस्तों अपना Airtel Ka Number याद करना कोई बड़ी बात नहीं है। Airtel Ka Number कितना भी टेढ़ा नंबर क्यों ना हो। वही टेड़ा नंबर कुछ दिनों के बाद सीधा लगने लगता है। समस्या तब आती है जब हम कोई New Airtel Number लेते है। Airtel नया नंबर लेने के बाद भी अपने आप ही कुछ दिनों में नंबर याद हो ही जाता है। पर जब हम Airtel Ka New Number लिए हो और तभी हमें किसी को नंबर देना हो और नंबर याद ना हो तो समस्या हो सकती है।
सभी टेलीकॉम बिभाग के नए नियम के अनुसार अब उपभोगता के मोबाइल में Incoming call के लिए भी हर महीने रिचार्ज करना पड़ेगा तभी Call आएगा। अगर रिचार्ज नहीं रहेगा तो नंबर लगाने पर नहीं लगेगा। इस नियम को सभी मोबाइल टेलिकॉम कंपनी ने लागू कर दिया है। और अगर आपको रिचार्ज भी करवाना हो और आपको नंबर याद नहीं हो तो भी समस्या ही है। पर ऐसी स्तिथि में आप जहा रिचार्ज होता है वहा जाकर भी अपना नंबर रिचार्ज करने वाले दुकानदार से निकलवा सकते है। पर हो सकता है की आपको थोड़ा शर्मिंदगी का सामना करना पड़े। दुकानदार कह सकता है की पढ़े लिखे होकर अपना नंबर तक नहीं याद कर पा रहे है।
Airtel Ka Number कैसे निकाले?
दोस्तों अगर आप भी Airtel User है। और Airtel का Sim Card चलाते है। और Airtel Ka Number Kaise Nikale जानना चाहते है तो आप हमारे इस Post को पूरा पढ़िए। अगर आप इस Post को पूरा पढ़ते है तो आप Airtel का नंबर कैसे निकाले? / Airtrl Ka Number Kaise Nikale जानने के अलावा आप Airtel की बहुत सारी Airtel USSD Code के भी बारे में जान जायेगे।
अगर आप Airtel Ka Sim चलाते है तो ये सभी Ussd Code के बारे में आपको पता होना चाहिए। इन सभी Ussd Code का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल की सेवा को और बेहतर तरीके से उपभोग कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Airtel Ka Number याद रखने की समस्या तब बढ़ जाती है जब एक ही फ़ोन दो सिम एक ही कंपनी का लगा हुआ रहता है। फ़ोन करना होता है किसी और नंबर से। और लग जाता है किसी और नंबर से। तो ऐसी स्तिथि में आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से अपना Airtel Ka Number निकाल सकते है। एयरटेल का नंबर / Airtel Ka Number हम कई तरीको से निकाल सकते है। पर उनमे कुछ तरीके मुख्य है।
जिनके बारे में हम निचे बिस्तार से बात करेंगे। Airtel Ka Number Nikalne के लिए हम Airtel Company के द्वारा जारी किये गए USSD Numbers को डायल करके भी निकाल सकते है। और अगर आपके नंबर पर पैसा हो तो किसी दूसरे नंबर पर call या message करके भी अपना नंबर निकाल सकते है।
Airtel Ka Number Nikalne Ka Tarika
- Airtel USSD Code के द्वारा Airtel Ka Number निकालने का तरीका
- Call करके Airtel Ka Number निकालने का तरीका
- Message करके Airtel Ka Number निकालने का तरीका
- Airtel Thenks App के द्वारा Airtel Ka Number Nikale
1. USSD Code से Airtel Ka Number निकालने का तरीका
अगर आप Airtel Ka Number चलाते है और आपको अपना एयरटेल का नंबर निकालना है तो आप अपने मोबाइल से एयरटेल के द्वारा जारी किया गया Airtel USSD Code *282 # को Dial करके अपना नंबर बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के Screen पर देख सकते है।
आपके Airtel Ka Number आपके Screen पर एक Flash Text Message की तरह आएगा ,जैसे ही आप मोबाइल Screen पर कही और टच करेंगे तो Screen से नंबर हट जायेगा ,इसलिय जल्दी से उसे कही नोट कर ले या Screenshot कर ले। नंबर नोट करते वक़्त अगर Screen पर से आपका नंबर गायब हो जाये तो आप फिर से वही नंबर डायल करके अपना नंबर निकाल सकते है।
Airtel Ka Number Nikalne Ka USSD Code – *282#
2. Call करके Airtel Ka Number निकालने का तरीका
अगर आप Airtel Ka Sim प्रयोग करते है। और आपको अपना नंबर याद नहीं है तो आप किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके भी अपना नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आपके फ़ोन में बैलेंस और आउट गोइंग सेवा का चालू रहना चाहिए तथा जिस नंबर पर कॉल कर रहे है उस नंबर पर भी Incoming call की सेवा चालू होनी चाहिए। तभी आप किसी अन्य नंबर पर कॉल कर करके अपना Airtel Ka Number निकाल सकते है।
3. Text Message करके Airtel Ka Number निकालने का तरीका –
अगर आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है लेकिन कोई Text Massage Pack है। और Outgoing सेवा चालू है तो आप किसी अन्य नंबर पर किसी भी तरह का कोई Message Send कर भी अपना Airtel Ka Number निकाल सकते है। जब आप किसी नंबर पर मैसेज करेंगे तो आपका नंबर वहा चला जायेगा। आप वहा से नंबर ले सकते है।
अगर आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो आप Airtel Customer care 121 Call करके IVR के निर्देशों का पालन करते हुए Customer Care से बात करके भी अपने नंबर की जानकारी ले सकते है।
4. Airtel Thanx App से अपना Airtel Ka Number Kaise Nikale
अगर आप एयरटेल के यूजर है और आपको अपना नंबर याद करने में कठिनाई होती है तो आप Airtel Thanx App के माध्यम से अपना नंबर याद कर सकते है। और साथ ही साथ अपने एयरटेल अकाउंट को भी मैनेज कर सकते है। आप एयरटेल थैंक्स एप्प की मदद से आप अपना मोबाइल नंबर , आप अपने मोबाइल का balance ,अपने नंबर का Validity,अपने नंबर पर उपलब्ध सारी सेवाओं की जांच एवं सुधार कर सकते है।
यह App आपको Google App पर आपको मिल जायेगा। आप वहा से जाकर इसे Download कर सकते है। Download करने के बाद आप इसे अपने Airtel नंबर से Login कीजिये। Login करने के बाद आप ऊपर बताई गयी साड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
Useful USSD Codes / Numbers For Airtel User
Airtel USSD Codes / Numbers | Discription |
Dial 121 | आप इस नंबर पर कॉल करके Airtel Customer Care से बात कर सकते है। |
Dial 198 | आप इस नंबर पर कॉल करके Airtel Customer Care से अपनी शिकायत कर सकते है। |
Dial 543211808 | इस नंबर को डायल करके आप अपने Airtel नंबर पर किसी सेवा को चालू या बंद कर सकते है। |
Dial *123# | इस नंबर को डायल करके आप अपने Airtel Number की Balance और Validity की जांच कर सकते है। |
Dial *282# | इसे डॉयल करके आप अपना Airtel Number जान सकते है। |
Dial *125 *1541# | इसे डायल करके आप अपने Airtel Number पर मौजूद Daily Data Pack वाला प्लान जान सकते है। |
Dial *121# | इसे डायल करके आप अपने Airtel Number का Best Offer चेक कर सकते है। |
Airtel Ka Number Kaise Nikale Video
Also Read…